Advertisement

Advertisement
अहमदाबाद: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रिजर्व डे 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि बारिश होने के चलते मैच खत्म होने तक 30 मई शुरू हो गई। आईपीएल के इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबलों में से एक आईपीएल 2023 का फाइनल था, जिसमें अंत में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके की जीत हुई।यह चेन्नई और धोनी का पांचवां आईपीएल खिताब था। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर छक्का- चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया। हालांकि बाउंड्री खाने से पहले गुजरात के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शानदार ओवर डाला था। लगभग चेन्नई के हाथ से मैच निकल चुका था और स्टैंड्स में ही सीएसके फैंस के आंसू निकलना शुरू हो गए थे।

मोहित शर्मा की चार गेंदों ने निकाले सीएसके फैंस के आंसू

चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी। गुजरात टाइटंस की ओर से अंतिम ओवर डालने शानदार लय में चल रहे मोहित शर्मा आए। शर्मा ने शुरू की चार गेंदें बिल्कुल सटीक डालीं। जहां पहली गेंद डॉट रही तो अगली तीनों बॉल पर सिर्फ सिंगल आया। ऐसे में अब महज 2 गेंदें बचीं थी और चेन्नई को जीत के लिए अब भी 10 रन चाहिए थे।

IPL 2023: धोनी का अनुभव या हार्दिक का जोश, फाइनल में कौन पड़ेगा भारी?

यह मंजर देख चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की टेंशन बढ़ गई। उन्होंने स्टैंड्स में बैठे-बैठे ही रोना शुरू कर दिया। चेन्नई की एक फैनगर्ल की वीडियो भी रोते हुए सोशल मीडिया पर सामने आई है। गौरतलब है कि जडेजा ने फैंस के वह आंसू खुशी में बदल दिए। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवा दी। बहरहाल, कप्तान एमएस धोनी ने भी फाइल के बाद अपनी रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह फैंस के प्यार के लिए एक और सीजन खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।

MS Dhoni: फैंस के प्यार के लिए एक और साल IPL खेलेंगे धोनी, चैंपियन बनने के बाद संन्यास की अटकलों को किया खारिजIPL Final Last Over: अटकी थी फैंस की सांसे, रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट पर नम हुईं धोनी की आंखें, देखें आखिरी ओवर का रोमांचCSK vs GT Final Highlights: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग चौका, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, धोनी का खिताबी पंच

Source link

Advertisement