- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ambedkarnagar
- Ambedkarnagar The Track Shopkeeper Met The Chairman In Ambedkarnagar,Roadside Shops In Akbarpur And Shahzadpur City, Shopkeepers Accused The Administration Of Forcibly Removing The Shop
- कॉपी लिंक
पटरी दुकानदारों ने प्रशासन पर जबरन दुकान हटवाने का लगाया आरोप
अकबरपुर नगर व शहजादपुर में सड़क किनारे दुकान रखकर अपनी जीविका चलाने वाले पटरी दुकानदारों ने अकबरपुर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता के घर पंहुचकर ज्ञापन देकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन उनके दुकान को हटवा रही है। वह लोग अब कहा जाए और कैसे अपने परिवार की जीविका चलाए।
प्रशासन अवैध अतिक्रमण के नाम पर हटवा रहा दुकान
पटरी दुकानदार राकेश सोनकर ने कहाकि वह लोग पटरी पर अपने ठेले को लगाकर उससे होने वाले कमाई से अपना तथा परिवार की जीविका चलाते है, लेकिन प्रशासन अवैध अतिक्रमण के नाम पर उनके दुकानों को हटवा रही है, जिससे उनका धंधा चौपट हो जाएगा। उन्होंने कहाकि वह लोग कहा जाए प्रशासन ही बता दें। पटरी दुकानदारों ने कहाकि उनके एक ठेले से परिवार के दस सदस्यों का पेट भरता है।
मांगे नहीं मानी गई तो होगा उग्र प्रदर्शन

मांगे नहीं मानी गई तो होगा उग्र प्रदर्शन
दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन दुकानों को हटवा रहा है, लेकिन कही उन्हें शिफ्ट करने की जगह नही बता रहा है। ऐसे में हम दुकानदार कहां जाएंगे। पटरी दुकानदार मनीराम, राम अजोर, विजयपाल आदि ने एक सुर में कहाकि अगर उनकी मांग न मानी गई तो वह सब सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसका जिम्मेदार नगर पालिका होगा। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन सरिता गुप्ता ने दुकानदारों के साथ न्याय करने की बात कही है।