अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और बहन समेत तीन का शांतिभंग में चालान, मुचलके पर छोड़ा गया 

0
90
अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और बहन समेत तीन का शांतिभंग में चालान, मुचलके पर छोड़ा गया 
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

Prayagraj Shootout: प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद के परिवार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इस बीच अतीक के भाई अशरफ की पत्नी, बहन और एक लड़की को जबरदस्ती पकड़ने का मामला कोर्ट पहुंचा तो शुक्रवार शाम पुलिस हरकत में आ गई। तीनों महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया। इससे पूर्व उनसे गहन पूछताछ की गई थी लेकिन उमेश पाल के शूटरों के बारे में उनसे कोई जानकारी नहीं मिली।

फरारी के दौरान अशरफ कौशाम्बी के हटवा स्थित अपनी ससुराल में तीन साल तक छिपा रहा। उमेश पाल हत्याकांड में फरार हुए अतीक के बेटे की तलाश में पुलिस ने अशरफ के ससुराल में छापामारी की थी। वहां से अशरफ की पत्नी जेनब फातिमा समेत तीन महिलाओं को पकड़ा था। इनमें अतीक की बहन भी शामिल थी। वह मेरठ से अशरफ के ससुराल पहुंची थी। उसने पुलिस से बदसलूकी भी की थी। इन तीनों को पकड़कर महिला पुलिस ने अतीक के बेटे के बारे में पूछताछ की लेकिन पता चला कि असद उनके घर पर नहीं पहुंचा था। कॉल डिटेल से भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

इस बीच अशरफ की पत्नी के अधिवक्ता ने बिना कारण उनको कस्टडी में रखने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से मदद की गुहार लगाई। कोर्ट के संज्ञान लेने के पूर्व ही एसीपी की कोर्ट ने तीनों को शांतिभंग में चालान कर मुचलके पर छोड़ दिया। कैंट थाने से अशरफ के रिश्तेदार उन्हें ले गए।

Source link

Advertisement

Leave a Reply