आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से राज्य के अलग-अलग तीन जिलों में 20 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बिजली गिरने से मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में 9, हुगली (Hugali) में 9 और पश्चिम मिदनापुर West Midnapore() जिले में 2 लोगों की मौत हो गई थी।
ताजा खबर: कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सोमवार दोपहर भारी बारिश (Heavy rain) के बाद कुदरत (Nature) ने खूब कहर ढाया है। आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से राज्य के अलग-अलग तीन जिलों में 20 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बिजली गिरने से मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में 9, हुगली (Hugali) में 9 और पश्चिम मिदनापुर West Midnapore() जिले में 2 लोगों की मौत हो गई थी।
मुर्शिदाबाद जिले में 9 लोगों की मौत हुई, वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोग खेत में काम कर रहे थे, उसी समय अचानकर गरज के साथ बारिश होने लगी। घायलों का इलाज जंगीरपुर अनुमंडल अस्पताल (Jangirpur Sub-Divisional Hospital) में चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
वहीं बहरामपुर कॉलोनी में जिन 2 लोगों की मौत हुई है, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब आंधी तेज हुई, तब दोनों लोग अचानक कॉलोनी के एक घर में खड़े हो गए। उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरने से दोनों लोग बेहोश हो गए। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया।