Advertisement

Advertisement
  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • Today Deputy CM Will Keep The Base Education Of Subedarganj ROB: Double Lane ROB Is Also To Be Constructed On GT Road To Kanpur Road, Foundation Stone Will Be Laid

प्रयागराजएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सूबेदारगंज आरओबी का शनिवार को

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रयागराज में हैं। केशव शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में वह चौफटका, बम्हरौली एयरपोर्ट, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर फोर लेन आरओबी और जीटी रोड से कानपुर रोड पर डबल लेन फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास का कार्यक्रम कालिंदीपुरम स्थित जादूगर मार्केट में रखा गया है। यूपी सरकार ने इस फ्लाईओवर और आरओबी के लिए 284.21 करोड़ रुपये की मंजूरी पिछले कैबिनेट बैठक में दे दी है।

ये होगा फायदा

रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनने के बाद जीटी रोड से एयरपोर्ट तक का रास्ता बहुत आसान हो जाएगा। इससे कौशांबी के बौद्ध तीर्थस्थल की राह भी आसान हो जाएगी। यह मंडल का सबसे लंबा आरओबी होगा।

सूबेदारगंज ब्रिज से लिंक होगा फ्लाईओवर

जीटी रोड पर 700 मीटर का डबल लेन फ्लाईओवर भी प्रस्तावित है। इस फ्लाईओवर को सूबेदारगंज ब्रिज से लिंक किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि फ्लाईओवर से लोग बिना कहीं रुके आरओबी से होकर एयरपोर्ट या कालिंदीपुरम की ओर जा सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement

Leave a Reply