Adipurush Kriti Sanon Mercedes Maybach GLS600: फिल्म स्टार और लग्जरी कारों का याराना किसी से छुपा नहीं हैं। अब इसी फेहरिस्त में कृति सैनन भी शामिल हो गई हैं। अपनी अगली फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले जमकर प्रचार कर रहीं कृति सैनन हाल ही में लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस600 के साथ दिखी हैं, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जाती है। पिछले साल हीरोपंती 2, भेड़िया और शहजादा जैसी फिल्मों में नजर आईं कृति सैनन की आदिपुरुष आगामी 16 जून को सिनेमाघरों में लॉन्च होने वाली है और उनके साथ प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे ऐक्टर काम कर रहे हैं।फिलहाल आपको कृति सैनन के बारे में बताएं तो वह आदिपुरुष में जानकी का किरदार निभा रही हैं। हाल के दिनों में वह जब भी इस फिल्म के प्रमोशन पर दिखी हैं तो उनकी सादगी के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। कृति आने वाले समय में टाइगर श्रॉफ के साथ गनपत फिल्म में नजर आने वाली हैं।
मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 की खास बातें अब आपको Mercedes Maybach GLS600 के बारे में बताएं तो इस लग्जरी एसयूवी को शानदार कंफर्ट और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसकी केबिन को लेटेस्ट टेक्नॉलजी और कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा रियर सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स के लिए टचस्क्रीन और मसाज की सुविधा भी दी गई है।
पावर और स्पीड मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 में 4.0 लीटर बाय-टर्बो V8 इंजन लगा है, जो कि 48 V इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है और यह 557 hp पावर और 730 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक स्पोर्टी 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो कंपनी के ट्रेडमार्क 4MATIC ड्राइवट्रेन के माध्यम से चारों पहियों को पावर देता है। यह एसयूवी महज 4.9 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
Mercedes Maybach GLS600 Review: 2.50 करोड़ रुपये में कितनी लग्जरी ?