Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली।
Toyota bZ4X Electric SUV India Launch:
भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की भी अच्छी बिक्री होती है। हुंडई, किआ, मर्सिडीज, वॉल्वो, मिनी समेत कई पॉपुलर कंपनियों ने बजट प्रीमियम कारें पेश की हैं। ऐसे में टोयोटा भी आने वाले समय में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी में है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X को शोकेस किया है और अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। टोयोटा की यह ईवी स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में कमाल करने वाली है।500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
टोयोटा की अकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ4X में 70 kWh से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500km से ज्यादा की हो सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204 एचपी की मैक्सिमम पावर और 265 का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। पावर बूस्ट मोड में यह 218hp की पावर और 336Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फास्ट चार्जिंग की मदद से महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, टोयोटा बी4जेडएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकेंगे और टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।

Toyota Hilux का ये ऑफ रोड अवतार बना ऑटो एक्सपो की जान | Toyota Hilux Off-road Kit

फीचर्स होंगे जबरस्त
टोयोटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ4X का नाम जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो से इंस्पायर्ड है। देखने में यह सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल दिखती है। ऑटो एक्सपो में इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ ही पावरफुल रियर और फ्रंट लुक दिया गया है। बाद बाकी इसमें बेहतरीन इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ ही एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Source link

Advertisement