इस फ्रेंच कंपनी ने अपनी सस्ती कार के दाम बढ़ा दिए, पिछले महीने सिर्फ 111 यूनिट बिकी, देखें नई प्राइस लिस्ट – citroen c3 price increased in india up to 18000 rupees, see citroen hatchback new price list

0
20
इस फ्रेंच कंपनी ने अपनी सस्ती कार के दाम बढ़ा दिए, पिछले महीने सिर्फ 111 यूनिट बिकी, देखें नई प्राइस लिस्ट – citroen c3 price increased in india up to 18000 rupees, see citroen hatchback new price list
Advertisement

Advertisement
Citroen C3 New Price List: भारतीय बाजार में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और इसके पीछे सिट्रोएन सी3 की अहम भूमिका है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाली इस हैचबैक की ठीक-ठाक बिक्री हो रही है और इसके इलेक्ट्रिक मॉडल ईसी3 की कीमत का भी खुलासा हो गया है। अब सिट्रोएन ने अपनी सी3 की कीमत में 18000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। आइए, आपको सिट्रोएन सी3 के सभी वेरिएंट की नई कीमतें बताते हैं।सिट्रोएन सी3 की नई प्राइस लिस्ट-

Citroen C3 Live की कीमत 6.16 लाख रुपये
Citroen C3 Feel की कीमत 7.08 लाख रुपये
Citroen C3 Feel Vibe की कीमत 7.23 लाख रुपये
Citroen C3 Feel DT की कीमत 7.23 लाख रुपये
Citroen C3 Feel Vibe DT की कीमत 7.38 लाख रुपये

ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। टॉप वेरिएंट Citroen C3 Feel Turbo DT Vibe की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

अच्छे लुक और फीचर्स वाली हैचबैक
आपको बता दें कि बीते फरवरी 2023 में सिट्रोएन सी3 की महज 111 यूनिट बिकी है। वहीं, जनवरी 2023 में 788 यूनिट बिकी थी। फिलहाल इसके लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो सिट्रोएन सी3 को 4 सिंगल टोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है। इस हैचबैक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस और ईबीडी समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

Source link

Advertisement

Leave a Reply