Advertisement

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस (Former CM Devendra Fadnavis) ने पलटवार किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर हम एजेंसियों का दुरुपयोग करते तो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की आधी कैबिनेट जेल (Jail) में होती। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं वह अब तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार (corrupt government) है।

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के बयान से सियासी तूफान (political storm) खड़ा हो गया है। पहले ठाकरे ने भाजपा (BJP) पर जांच एजेंसियों (investigative agencies) के दुरूपयोग के साथ कई और आरोप लगाये। अब उनके इस आरोप के जवाब में बीजेपी की ओर से पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस (Former CM Devendra Fadnavis) ने पलटवार किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर हम एजेंसियों का दुरुपयोग करते तो महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की आधी कैबिनेट जेल (Jail) में होती। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं वह अब तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार (corrupt government) है।

 

फडणवीस ने आगे भी हमला करते हुए हाल ही में इनकम टैक्स की रेड (income tax raid) में इसका खुलासा भी हुआ है। किससे कितने पैसे वसूले जाने हैं, इसका अलर्ट दलालों के पास जाता था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को बंगाल बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। BJP इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी।

 

बता दें कि सीएम उद्धव ने वार्षिक दशहरा उत्सव (Dussehra festival) को संबोधित करते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग (misuse of central agencies) का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुकाबला करना है तो सीधे करो, इसमें ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल मत करो। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने विपक्षी बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला था।

 

उन्होंने कहा था आर्यन खान ड्रग्स केस के बहाने कहा था कि चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को माफिया कहा जा रहा है। एक आदमी को पकड़कर ढोल बजाया जा रहा है। असल काम मुंबई पुलिस कर रही है। हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं।

  • 2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।




Source link

Advertisement

Leave a Reply