सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
एग्री स्टैक परियोजना : प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्राप सर्वे शुरू होने जा रहा है। इससे यह पता चलेगा कि किस किसान ने अपने खेत में कौन सी फसल बोई है। बाढ़, आपदा सूखा के समय या बीमा कंपनी को जब फसल के नुकसान के लिए धन देना पड़ेगा, तब यह पता चल जाएगा कि किस किसान का कितना नुकसान हुआ है। इस सर्वे से पूरा रिकार्ड विभाग के पास मौजूद रहेगा। सरकार बुआई से लेकर उपज तक का सटीक आकलन के लिए यह सर्वे करा रही है।
मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा की तरफ से सभी जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से पोषित डिजिटल मिशन आन एग्रीकल्चर के अंतर्गत प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए एग्री स्टैक परियोजना की शुरूआत की गई है।
इसे भी पढ़ें: टूटा है दुखों का पहाड़: दादा ने दी देश के लिए जान, अब मुफलिसी में जी रहे वंशज
इसके अंतर्गत फसलों की फोटो के साथ डिजिटल क्राप सर्वे वर्तमान वित्तीय वर्ष में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के 19 जिलों का चयन पहले किया गया था। बाद में गोरखपुर मंडल के दो जिलों गोरखपुर और देवरिया को शामिल किया गया है।