- Hindi News
- Local
- Bihar
- Aurangabad
- 8 Laborers Injured In Road Accident In Aurangabad, Was Going To Work As A Waiter At A Wedding, Was Run Over By A Speeding Pickup; Two Serious
औरंगाबाद के सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर मंजुराही मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो पर सवार आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों के द्वारा इलाज के लिए सभी मजदूरों को आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण दो मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सड़क हादसे में घायल मजदूर की पहचान बादल कुमार एवं अमिताभ बच्चन कुमार समेत आठ लोग शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी में वेटर का काम करने के लिए आठ मजदूर रोहतास जिले के डालमिया नगर से सदर प्रखंड के करमा गांव ऑटो पर सवार होकर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही मंजुराही मोड़ के समीप पहुंचे तभी उसी दौरान मंजुराही गांव से निकलकर आ रहा एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सभी मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए।
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण दो मजदूर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना सभी मजदूर के परिजनों को दे दी गई है।