Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

कानपुर में पिता मुरली और भाई मुन्ना के लापता होने के बाद उमेश यादव बाबा के सामने पेश हुए थे। दोनों के बीच हुआ संवाद यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जा रहा था। उमेश का आरोप है कि वीडियो मोबाइल में रख लिया और बिधनू पुलिस को दिखाने का प्रयास भी किया था। इस पर पुलिस ने उल्टा सवाल किया कि तुम्हारे पास क्या सबूत है कि तुम्हारे पिता यहां आश्रम में आए थे। 

बाबा और उमेश के बीच संवाद

उमेश यादव: बाबा, मैं देवघर, झारखंड से हूं। हम छह लोग आए थे और यहां आने के बाद मेरे पापा और भाई आश्रम से लापता हो गए।

करौली बाबा हंसते हुए: अच्छा निकल भागे।

उमेश : 26 को भाई चला गया और 27 को पापा लापता हो गए।

करौली बाबा : फोटो है उनका? फोटो निकालो। फिर अपने आप में बुदबुदाते हैं…खोजो इन्हें खोजो। 

उमेश: घर पर सब बहुत ज्यादा परेशान हैं।

करौली बाबा: किसको देख रहे हो?

उमेश मोबाइल पर देखते हुए: पापा को…। 

करौली बाबा खुद से बात करते हुए: ओम घर से कितनी दूरी पर है? फिर उमेश से… अब अपना घर भी देखिए। पुन: पिता को देखो। ठीक है। इनका दिमाग कमजोर है याद्दाश्त कमोजर है। अब अपने भाई को देखो।

उमेश: भाई को देख रहा।

करौली बाबा: फोटो को जरा बड़ा करके देखो। ओम। इसके अंदर आत्महत्या का विचार है। मरने-मारने का ख्याल खूब है। फिर खुद से बात करते हुए… सब को खींच कर लाया जाए। दोनों वापस खींचकर लाए जाएं। अंदर सब संघार, स्मृतियां विनाश कर दी जाएं। पांच बार बोलो…ओम नम: शिवाय।

करौली बाबा ने कहा, मैं चमत्कार नहीं करता, वो डॉक्टर पागल, इलाज कैसे करता

Source link

Advertisement

Leave a Reply