जनसंघ के समय से हमारे यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा रही है। हमारे यहां विचार, कार्यपद्धति, योजना और कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है।
माण्डू (धार)। मिशन 2023 में जुटी भाजपा लगातार बड़ी बैठकें कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने धार के मांडू में तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। शनिवार को शिविर का दूसरा दिन था। इस शिविर में भाग लेने केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर भी पहुंचे और प्रशिक्षण शिविर में शामिल कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं।
तोमर ने कहा कि जनसंघ के समय से हमारे यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा रही है। हमारे यहां विचार, कार्यपद्धति, योजना और कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। योग्य कार्यकर्ताओं को जहां तैनात किया जाता है उससे पार्टी को योजना अनुसार परिणाम मिलते हैं। अभ्यास वर्ग का राजनैतिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए उसमें हमेशा सीखने का विद्यार्थी भाव होना बहुत आवश्यक चाहिए।
तोमर ने कांग्रेस पर भी किया हमला
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए तोमर ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबसे सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने कभी भी बुनियादी बदलाव के लिए काम नहीं किया। कांग्रेस के समय एक साल में 25 हजार रू. आवास के एक व्यक्ति को स्वीकृत होते थे, फिर भी कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ नारा चलता था। जबकि हमारी सरकार में पिछले आठ वर्षों में 2 करोड़ 65 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान मिले है। यह हमारी कथनी और करनी को दर्शाता है।
मेरी सरकार गाव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गांव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित रहेगी। मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम करेगी। आज हम देखते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं गांव-गरीब और किसानों को समर्पित है। सरकार की योजनाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के भाव को धरातल पर शब्दश: साकार कर रही है।
भारत को ताकतवर बनाने गरीब को बनाना होगा ताकतवर
आज गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के साथ उज्जवला गैस का सिलेंडर, शौचालय, सौभाग्य योजना से बिजली जैसी मौलिक आवश्यकताओं को पूरा किया है। उन्होनें कहा कि दीनदयाल जी के अंत्योदय का विचार यही था कि समाज के अंतिम व्यक्ति की मौलिक आवश्यकताएं पूरी हों। भारत को ताकतवर बनाना है तो गरीब व्यक्ति की ताकत बढ़ाना होगी। आज केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से गरीबों की ताकत बढ़ी है।