काशी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार की देर रात पांच दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंच गए। राजधानी एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर रुकते ही संघ के पदाधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद संघ प्रमुख लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि प्रवास के लिए गए। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
यह भी पढ़ें- Varanasi: दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगा गंगा का पानी, सीढ़ियों पर शुरू हुआ शवदाह, बदल सकता है गंगा आरती का स्थल
देर रात विश्व संवाद केंद्र में संघ प्रमुख ने वहां मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अनौपचारिक चर्चा के बाद विश्राम के लिए अपने कमरे में चले गए। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार सुबह विश्व संवाद केंद्र से गाजीपुर स्थित हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए।
वहां मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महराज से मुलाकात करेंगे। देर शाम काशी लौटेंगे। गुरुवार को सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अगड़ानंद महराज का आशीर्वाद लेंगे। 21 जुलाई को मिर्जापुर के विंध्याचल के पास स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेने जाएंगे। देर रात वे काशी पहुंचेंगे और अगले दिन वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में दुनिया के बड़े मंदिरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।