Advertisement

यूपी की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। इस स्कीम के तहत सूबे की सरकार युवाओं की आर्थिक मदद के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन देती है। जिससे वह अपना खुद का बिजनेस या स्टॉर्टअप शुरू कर सकें। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग या समुदाय के लोग आसानी से उठा सकते हैं। दरअसल इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। जिससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार के साथ वह अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें।

Advertisement

यूपी में कई बार युवा नौकरीपेशा होने के बावजूद खुद का कुछ करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की तंगी के चलते वह खुद का स्टार्टअप नहीं खोल पाते हैं और न ही अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं। ऐसे में सीएम स्वरोजगार योजना के तहत वह अपना उद्योग-धंधा स्थापित कर सकते हैं।

पात्रता

आवेदक यूपी का स्थायी निवास हो।

आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता 10वीं पास हो।

किसी बैंक से डिफाल्टर न हो।

आवेदक के परिवार का कोई भी किसी सरकारी पद पर न हो।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री मेंकरेंप्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, पात्रता, आवेदन का तरीका, जानें सबकुछ

दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

पैन कार्ड

राशन कार्ड

बैंक अकाउंट डिटेल

मार्कशीट

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आवेदन का तरीका 

सबसे पहले यूपी सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की साइट पर जाएं।

यहां सीएम युवा स्वरोजगार योजना पर क्लिक करें।

अब यहां आवेदन के विकल्प पर जाकर फॉर्म भर दें।

Source link

Advertisement