पर्यटन मंत्री ने भी की थी मांग
शिवराज कैबिनेट में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने भी गरबा महोत्सव को लेकर बयान दिया कि गरबे के माध्यम से माँ अंबे की आराधना की जाती है, लेकिन जिन व्यक्तियों का सनातन परम्परा पर भरोसा नहीं है उन्हें गरबा आयोजन में भाग नहीं लेना चाहिए। हिंदुवादी संगठनों की राय से इत्तेफाक रखते हुए मंत्री ने कहा कि गरबा जैसे सार्वजनिक आयोजनों का गलत फायदा उठाया जा रहा है। उन्हें कहा था जो गरबा करना चाहता है वो अपनी पहचान क्यों छुपाते हैं। मंत्री ने गरबा आयोजनों में प्रवेश के लिए वैध पहचान पत्र जरूरी है।




गृहमंत्री ने भी दिया था बयान
गरबा आयोजनों में एंट्री को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी हाल ही में बयान दिया था कि गरबा हमारी सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। गृहमंत्री ने गरबा आयोजनों के आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि बिना वैध आई कार्ड के किसी को भी एंट्री ना दी जाए।