गरबा स्थलों पर एंट्री के लिए आई कार्ड अनिवार्य, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश

0
109
गरबा स्थलों पर एंट्री के लिए आई कार्ड अनिवार्य, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Advertisement

Advertisement
भोपाल – गुजरात के गरबे की धूम तो अब विदेशों में पहुंच गई है। भारत के लगभग सभी शहरों में नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा महोत्सवों का आयोजन किय जाता है। गरबे के लगातार लोगों के बढ़ते उत्साह का ही असर है कि अब छोटी छोटी कॉलोनियों में भी गरबे का आयोजन होने लगा है। लेकिन इन गरबा के आयोजनों से असामाजिक तत्वों को दूर रखने के लिए देशभर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा चलाई जा रही मुहिम का असर नजर आने लगा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर बड़े स्तर पर गरबा के आयोजन होते हैं, जिनसे समाज के लिए अवांछनीय हो चुके लोगों को दूर रखने के लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के द्वारा एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश में स्पष्ट लिखा है कि गरबा आयोजक बिना वैध आई कार्ड देख किसी को भी आयोजन स्थल पर एंट्री नहीं देंगे। 

पर्यटन मंत्री ने भी की थी मांग

शिवराज कैबिनेट में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने भी गरबा महोत्सव को लेकर बयान दिया कि गरबे के माध्यम से माँ अंबे की आराधना की जाती है, लेकिन जिन व्यक्तियों का सनातन परम्परा पर भरोसा नहीं है उन्हें गरबा आयोजन में भाग नहीं लेना चाहिए। हिंदुवादी संगठनों की राय से इत्तेफाक रखते हुए मंत्री ने कहा कि गरबा जैसे सार्वजनिक आयोजनों का गलत फायदा उठाया जा रहा है। उन्हें कहा था जो गरबा करना चाहता है वो अपनी पहचान क्यों छुपाते हैं। मंत्री ने गरबा आयोजनों में प्रवेश के लिए वैध पहचान पत्र जरूरी है। 

 

गृहमंत्री ने भी दिया था बयान

गरबा आयोजनों में एंट्री को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी हाल ही में बयान दिया था कि गरबा हमारी सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। गृहमंत्री ने गरबा आयोजनों के आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि बिना वैध आई कार्ड के किसी को भी एंट्री ना दी जाए।

Source link

Advertisement

Leave a Reply