गोपालगंज4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी घर पर अपराधियों ने की बमबारी।
गोपालगंज के अधिवक्ता नगर में अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनेश श्रीवास्तव के घर पर दिनदहाड़े बमबारी करना शुरू कर दिया। बमबारी की लगातर आवाज आने पर लोग सकते में आ गए।
अपराधी घटना को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद दिनेश श्रीवास्तव के परिवार के लोग, जो जान बचाने के लिए घर में दुबके थे, वे बाहर निकले। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
अपराधियों को पकड़ने के लिए हुई नाकेबंदी
SDPO नरेश पासवान ने सूचना मिलते ही सभी जगह वाहन जांच के आदेश जारी कर दिए, जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सके। दिनदहाड़े इस तरह की घटना के बाद शहर के लोगों में दहशत है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि अपराधी क्यों बमबारी की घटना कर भागे। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।