Advertisement

MMMUT News: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) का माहौल बदलने लगा हैं। नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले यूपी के पहले विश्वविद्यालय में शानदार प्लेसमेंट ने पूरे देश के विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बीटेक प्रवेश में जेईई मेंस के अच्छे रैंक होल्डर्स भी आवेदन कर रहे हैं। वहीं आवेदन में भी करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Advertisement

एमएमएमयूटी में बीटेक की कुल 1116 सीटों पर प्रवेश के लिए आए आवेदन इस बार उत्साहित करने वाले हैं। सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए करीब 3800 आवेदन आए थे तो इस बार 5000 से अधिक आवेदन आए हैं। इस बार अन्य राज्य की दस प्रतिशत सुरक्षित सीटों के लिए भी आवेदन बढ़े हैं। जेईई मेंस में 6929 रैंक पाने वाले अभ्यर्थी ने भी एमएमएमयूटी में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है।

कम्प्यूटर साइंस पहली पसंद कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन जेईई मेंस के रैंक 12,336 से शुरू हुआ है। आईटी में 34281 और इलेक्ट्रॉनिक्स में 48268 रैंक से दाखिला शुरू हुआ है। आईओटी में 54354 रैंक से दाखिला शुरू हुआ। एमएमएमयूटी में पहली बार शुरू हुए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में दाखिले को छात्र क्रेजी दिख रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा शुरू इस कोर्स में 54354 रैंक से दाखिला शुरू हुआ और 67653 पर पहले राउंड की काउंसलिंग बंद हुई।

पसंदीदा विषयों की कटऑफ रैंकिंग

सत्र विषय कटऑफ

2023-24 कम्प्यूटर साइंस 46476

2022-23 कम्प्यूटर साइंस 54397

2023-24 आईटी 53914

2022-23 आईटी 62146

2023-24 इलेक्ट्रॉनिक्स 62469

2022-23 इलेक्ट्रॉनिक्स 75304

पहली ही काउंसलिंग में भर्री 63 फीसदी सीटें

एमएमएमयूटी में बीटेक प्रथम वर्ष में कुल 1116 सीटें उपलब्ध हैं। पहली ही काउंसिलिंग में इनमें से कुल 706 सीटों पर दाखिला ले लिया। इस तरह करीब 63 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। अब कुल 410 सीटें शेष हैं। इनके लिए दूसरे और तीसरे राउंड की काउंसिलिंग होगी। सीटें रिक्त रहने पर स्पॉट राउंड काउंसिलिंग का आयोजन होगा।

कुलपति बोले 

कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने कहा कि छात्र दाखिला लेते समय उस संस्थान का प्लेसमेंट रेशियो देखते हैं। यहां के छात्रों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिल रहा है। कोशिश है कि हर छात्र को बेहतर प्लेसमेंट मिले। नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिलने के कारण भी छात्र आकर्षित हुए हैं।

Source link

Advertisement