Apple ने तीसरी तिमाही में लगभग 5.08 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है। ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोडक्शन में Xiaomi की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत से कुछ अधिक की रही। कंपनी के पास Redmi, Poco और Black Shark जैसे अन्य ब्रांड्स भी हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Oppo है। Apple ने iPhone का कुछ प्रोडक्शन चीन से बाहर ले जाने की योजना पर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सप्लायर्स से विशेषतौर पर भारत और वियतनाम में हैंडसेट की असेंबलिंग के लिए योजना बनाने को कहा है। इसके अलावा Foxconn जैसी ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी एपल अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है।
Foxconn की चीन में Zhengzhou की फैक्टरी में हिंसक प्रदर्शनों के बाद आईफोन के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। इस वजह से एपल अपने प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा चीन से बाहर ले जाने की तैयारी कर रही है। इस फैक्टरी में आईफोन और एपल के कुछ अन्य प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। यह फैक्टरी कभी आईफोन के प्रो वेरिएंट्स के प्रोडक्शन में लगभग 85 प्रतिशत का योगदान देती थी। एपल ने अपने सप्लायर्स से कहा है कि वह चीन से बाहर प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है। पिछले महीने की शुरुआत में फॉक्सकॉन की फैक्टरी में समस्याएं शुरू होने के बाद एपल ने आईफोन के महंगे वेरिएंट्स की शिपमेंट्स में कटौती का अनुमान दिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।