- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक महिला की घर पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। मृतका अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी। एकाएक वो बेहोश होकर गिरी। उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में इस हादसे के बाद से कोहराम मचा है।
बरौंसा के पास की घटना
जानकारी के अनुसार घटना लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे की है। कोतवाली नगर के खैराबाद स्थित प्रिंटिंग प्रेस वाली गाली की निवासनी सुषमा श्रीवास्तव (45) पत्नी कृष्ण चंद श्रीवास्तव अपने पुत्र के साथ बाइक से सुल्तानपुर से शाहगंज गई थी। बताया जा रहा है कि वहां से लौटते समय जब वो बरौंसा बाजार के पास पहुंच रही थी कि एकाएक वो बेहोश होकर बाइक से गिर पड़ी।
सीएचसी में इलाज के दौरान गई जान
स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और फौरन 108 एंबुलेंस बुलाकर महिला को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। जहां डॉक्टरों ने सुषमा का इलाज किया। लेकिन उपचार के कुछ समय बाद उसने आखरी सांस ले ली। जिसकी सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा है।