Advertisement

नई दिल्ली: एक सिक्योरिटी गार्ड ने खचाखच भरे फुटबॉल स्टेडियम में चीयरलीडर्स के साथ ऐसा डांस किया कि लोग आंख फाड़े देखते रह गए। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी का एक डांस ग्रुप केंटकी यूनिवर्सिटी के खिलाफ मैच से पहले परफॉर्मेंस के लिए तैयार था। वीडियो, को डांस टीम ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था, जो अब इंस्टाग्राम रील्स पर जगह ले चुका है। जमकर वायरल हो रहा है। जिसे 43 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।दरअसल, इस क्लिप में एक सिक्योरिटी गार्ड खाकी पैंट और नीले रंग की पोलो शर्ट पहनकर चीयरलीडर्स के बिल्कुल पास खड़ा नजर आ है। जैसे ही उनका डांस शुरू होता है, सिक्योरिटी गार्ड भी आगे बढ़ता है, तभी डांस ग्रुप का ही लड़का इस बात से चिढ़ने का नाटक करता है कि उसके आने से डांस खराब हो रहा है। जैसे ही उसे डांट लगाकर सभी जाने लगते हैं। सिक्योरिटी गार्ड का ‘चीयरलीडर अवतार’ सामने आता है।


स्टेडियम में हर कोई उसके डांस मूव्स देखकर हैरान हो जाते हैं। चीयरलीडर्स के साथ उसकी जुगलबंदी देखते ही बनती है। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फैंस झूमने लगते हैं। हालांकि समझते देर भी नहीं लगती कि दर्शकों के लिए यह एक फ्रैंक एक्ट था। वो सिक्योरीटी गार्ड और कोई नहीं बल्कि डांस ग्रुप का ही मेंबर था।

Fifa World Cup: आसमां में भी निगरानी, रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, फाइटर जेट के पहरे में पहुंची पोलैंड फुटबॉल टीम

Source link

Advertisement

Leave a Reply