#WATCH | Joshimath, Uttarakhand: People break down as they leave their homes that have been marked unsafe by the district administration and vacate the areas affected by the Joshimath land subsidence. pic.twitter.com/hr7ZRHCyZK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
जोशीमठ धार्मिक आस्था के लिहाज से प्रसिद्ध स्थल है। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां घरों और सड़कों में बड़ी बड़ी दरारें पैदा हो गई हैं। इतना ही नहीं, कस्बे से 90 किलोमीटर नीचे एक और ऐसे ही छोटे कस्बे में भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। वहीं, जोशीमठ के स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के तपोवन प्रोजेक्ट के कारण ये हालात पैदा हुए हैं। इस क्षेत्र की जुलाई 2020 से मार्च 2022 की सैटेलाइट तस्वीरों को बारीकी के जांचा गया है जिसके बाद पाया गया है कि यह पूरा क्षेत्र धीरे धीरे धंस रहा है। जोशीमठ ही नहीं, इसके आसपास के कई और इलाके भी इसी खतरे की चपेट में हैं।
#JoshimathSubsidence | Owner of Malari Hotel&his family members are sitting outside the hotel demanding compensation as the hotel to be demolished due to cracks
My son lives in France, I can go anywhere but I’m sitting here for the people of Joshimath: T Singh Rana, hotel owner pic.twitter.com/hYZv1jZVfh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
जोशीमठ में जमीन धंसने के खतरे को देखते हुए 110 के लगभग परिवार अपने घर को छोड़कर जा चुके हैं। प्रशासन का प्रयास इस पूरे कस्बे को खाली करवाने का है। लेकिन स्थानीय लोगों ने यहां बुल्डोजर चलाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है जिसके बाद घरों को ढहाए जाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। लोगों का कहना है कि ढहाए जाने के संबंध में उनको कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई है। उत्तराखंड सरकार की ओर से जानकारी जारी की गई है कि होटल और कमर्शिअल इमारतों के अलावा 678 घर ऐसे हैं जिनके गिर जाने का खतरा है। यह खतरा केवल जोशीमठ तक ही सीमित नहीं है। हाल ही में कर्णप्रयाग में 50 से ज्यादा घरों में इस तरह की दरारें आने का खबर सामने आई थी। कर्णप्रयाग जोशीमठ में प्रवेश करने से पहले पड़ने वाला छोटा कस्बा है। यहां के बहूगुना नगर में कई घरों में बड़ी बड़ी दरारें आने की खबर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।