- कॉपी लिंक
बेटियों के माता पिता को सम्मानित करने के दौरान मौजूद डॉक्टर व अन्य।
गर्ल चाइल्ड-डे की पूर्व संध्या पर रविवार काे जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से बेटी मेरा मान, बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में ऐसे दंपतियाें काे सम्मानित किया गया जिन्हाेंने समाज में व्याप्त लड़काें की चाहत काे दरकिनार करते हुए बेटियाें काे ही बेटा मान अपने परिवार काे अनावश्यक बाेझ से बचाया। इस माैके पर दंपतियाें ने घंटाघर से पटल बाबू राेड स्थित हाेटल स्टाेन पार्क तक पैदल मार्च निकाला।
साथ ही लाेगाें काे बेटियाें व बेटाें में अंतर नहीं करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बेटे की चाहत में परिवार काे ज्यादा लंबा न करें। बेटियाें काे भी बेटाें के बराबर सम्मान दें। बेटियाें काे बेटाें से कम न समझें। वर्तमान समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटाें से पीछे नहीं है। उन्हाेंने लाेगाें से बेटियाें और बेटों में कोई फर्क नहीं समझने की अपील की।
20 दंपतियाें काे मिला सम्मान
कार्यक्रम में 20 दंपतियाें काे सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालाें में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार एवं रेणु देवी, डॉ. प्रेम कुमार, डाॅ. भारत भूषण एवं डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. पीबी मिश्रा एवं डाॅ. पूनम मिश्रा, डॉ. रोमा यादव, डॉ. स्नेहा, बालकृष्ण माेयल, सूरज शर्मा, आदि शामिल हैं।