भारत में आज 24 घंटे में 91,702 नए मरीज (91,702 new patients) मिले हैं, जबकि इस दौरान 1,34,580 मरीजों ने संक्रमण को मात देकर घर चले गए हैं। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों (positive cases) की संख्या 2,92,74,823 हो गई है। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौतों में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है और आज एक बार फिर Corona से होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया है।
ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार (Speed) अब काबू में आती जा रही है। लगातार चार दिन से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से कम आ रही है। भारत में आज 24 घंटे में 91,702 नए मरीज (91,702 new patients) मिले हैं, जबकि इस दौरान 1,34,580 मरीजों ने संक्रमण को मात देकर घर चले गए हैं। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों (positive cases) की संख्या 2,92,74,823 हो गई है। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौतों में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है और आज एक बार फिर Corona से होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार चला गया है। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है।
पॉजिटिविटी रेट 4.49 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।
अबतक 24.60 करोड़ लोगों को लगा टीका
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (vaccination) का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.49 प्रतिशत है। पिछले 18 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.14 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 29वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।