Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली।
2023 Lexus LC500h Price:
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने इंडियन मार्केट में नई और अपडेटेड लेक्सस एससी 500एच (Updated Lexus LC500h) स्पोर्ट्स कूपे लॉन्च कर दी है, जिसमें काफा कुछ खास है। को अपडेट किया है। नई 2023 Lexus LC500h को 2.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) में लॉन्च किया है। अपडेटेड एलसी 500 एच में नया 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, डिजाइन और पावरट्रेन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है। चलिए, आपको लेक्सस की इस स्पोर्ट्स कूपे के बारे में विस्तार से बताते हैं।2023 Lexus LC500h: इंजन और स्पेसिफिकेशन
लेक्सस एलसी500एच में 3.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड V6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर और एक सेल्फ-चार्जिंग लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। इसका पेट्रोल इंजन 300hp की मैक्सिमम पावर और 348 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 180hp पावर और 330Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड Lexus LC500h महज 4.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

LEXUS RX500h F Sport Performance | इस साल होगी लॉन्च । Auto Expo 2023

2023 Lexus LC500h: लुक और फीचर्स
अपडेटेड लेक्सस एलसी 500 एच के लुक की बात करें तो इसमें लार्ड स्पाइंडल ग्रिल के साथ ही नए ब्लैक फिनिश्ड 21 इंच अलॉय व्हील्ज देखने को मिलते हैं। वहीं, केबिन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं और इसमें सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के साथ ही 12.3 इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। पहले इस कार में 10.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई थी। नई स्क्रीन की प्लेसिंग भी अलग है, जिससे इसके जरिये फीचर्स को कंट्रोल करने में आसानी होती है। नई स्क्रीन लेक्सस आरएक्स की साइज के समान है और इसमें बेहतर कार्यक्षमता के साथ एक नया सॉफ्टवेयर इंटरफेस भी है।

इंटीरियर और फीचर्स शानदार

लेक्सस की अपकमिंग कारें
आपको बता दें कि लेक्सस ने हाल ही में इंडियन मार्केट में आरएक्स सीरीज एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 95.80 लाख रुपये है। कंपनी इस साल के अंत तक एलएम लग्जरी एमपीवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Source link

Advertisement