तो ये है शिवराज कैबिनेट के दादा
दरअसल जिस वायरल पोस्टर की बात की जा रही है, उसमें मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के सम्मान में लिखा गया है कि मेरे दादा (मेरे भगवान)। साक्षात भगवान से तुलना करने वाले इस पोस्टर को मध्य प्रदेश का राजधानी में फैंस क्लब नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ के किसी समर्थक के द्वारा लगवाया गया है। इस पोस्टर से गृहमंत्री का समर्थक सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपनी स्वामी भक्ति भी खूब प्रदर्शित कर रहा है।
लगे हाथ बेटे की भी भक्ति
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को अपना भगवान बताने वाले इस समर्थक ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ ही सुकर्ण मिश्रा का फोटो भी इस पोस्टर में लगाया है। सोशल मीडिया में वायरल इस पोस्टर की राजनीतिक हलकों मे खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और उनके समर्थक दादा के नाम से पुकारते है, लेकिन अब उनके ही समर्थकों के द्वारा दादा को भगवान की संज्ञा दी जाने लगी है।