पुलिस की कार्रवाई: दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
41
पुलिस की कार्रवाई: दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

Advertisement
महेंद्रगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनिंद्र उर्फ साका वासी मोहल्ला महायचान के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से नकदी बरामद की है। आरोपी ने 26/27 जनवरी की रात को सब्जी मंडी के पास दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र अग्रवाल उर्फ बंटी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत पर थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में नकदी बरामद की है। सुरेंद्र बंटी वासी शंकर कॉलोनी ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि सब्जी मंडी के पास माला आदि की छोटी दुकानें हैं।

26/27 जनवरी की रात को चोरी करने की नियत से अज्ञात चोरों ने करीब 6 दुकानों के ताले तोड़ दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात चोर ने सामान व कुछ नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी करने के आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement

Leave a Reply