Advertisement

Advertisement

युवक से किया गया अमानवीय सलूक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में अमानवीयता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक युवक का मुंह काला कर उसे जूतों की माला पहनाई। इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने उसे चप्पलों से पीटा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। बताया गया है कि प्रेम प्रसंग से खफा युवती के परिजनों ने युवक को पीटा है। युवती से भी उसे पिटवाया। युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले थे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। 

मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक 20 मई को युवक गांव की ही युवती को दिल्ली से भगा ले गया था। युवती के परिजनों ने उस पर दबाव बनाया तो उसने चार दिन बाद युवती को वापस उसके कमरे पर दिल्ली में छोड़ दिया था। शनिवार को युवती के परिजनों ने बहाने से युवक को गांव में बुला लिया। 

Source link

Advertisement