Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

Son Killed Mother-Father for Property: जमीन के लिए बड़े बेटे ने मां-बाप की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। दोनों को तीन-तीन गोलियां लगी हैं। फिरोजाबाद के एका क्षेत्र में हुई वारदात में आरोपी का साला भी साथ था। दोनों फरार हैं। पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। छोटे बेटे ने भाई-भाभी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

एका के नगला रमिया निवासी राकेश कुमार (52 साल) पुत्र सुमेर सिंह के साथ उसका बड़ा बेटा योगेश उर्फ वीटू मारपीट करता था। इससे तंग आकर राकेश 15 दिन पहले ही पत्नी गुड्डी देवी (50 साल) और छोटे बेटे प्रदीप के साथ एटा में किराए पर रहने लगे थे। रविवार को राकेश, पत्नी के साथ अपना खेत बटाई पर उठाने अपने गांव नगला रमिया आए थे। गांव पहुंचते ही बड़े बेटे योगेश से खेत को लेकर उनका विवाद हो गया। बेटा खेत पर खुद काम करना चाहता था लेकिन पिता ने उसे बटाई पर उठा दिया। विवाद के बाद दंपति बाइक से वापस एटा जा रहे थे। कोमल सिंह इंटर कॉलेज हथौली के पास भरतपुर बंबा की पटरी के पास बेटे योगेश ने बाइक सवार माता-पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। राकेश और गुड्डी को तीन-तीन गोलियां लगीं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड में योगेश के साथ उसका साला भी साथ था। वारदात के बाद दोनों वहां से भाग गए।

उधर गोलियों की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोहरे हत्याकांड के बारे में पता चलते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह तथा एसपी सिटी सर्वेश मिश्र कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से जानकारी की। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक राकेश के छोटे बेटे प्रदीप उर्फ सीटू ने एका थाने में बड़े भाई योगेश, भाभी रश्मि, योगेश के दोनों साले अंकित, सुशील पुत्रगण दिनेश व गांव के ही रवि पुत्र जयप्रकाश सभी निवासी नगला रमिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

दो बेटे और तीन बेटियां हैं 

राकेश के दो बेटे योगेश तथा प्रदीप हैं। प्रदीप शिकोहाबाद में जेएस विवि से बीएससी का छात्र है। इस समय वह अपने पिता के पास एटा में रह रहा था। राकेश की तीन बेटियां नीतू, ललिता, ममता हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं।

फिरोजाबाद के एसपी देहात ने रणविजय सिंह ने कहा कि संपत्ति की खातिर बड़े बेटे योगेश ने माता और पिता की गोलियां मारकर हत्या की है। पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपी और उसके रिश्तेदार की तलाश में जुट गई हैं। छोटे बेटे की तरफ से पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।

Source link

Advertisement