राई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के बख्तावरपुर के निवासी एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी की मौत के बाद जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेटे से 68 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित बेटे की शिकायत पर राई थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राई थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के बख्तावरपुर निवासी राजेश कुमार ने राई थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके पिता एयर फोर्स से रिटायर थे। पिता के नाम पलड़ी खुर्द गांव में जमीन है, जिसपर पेट्रोल पंप लगा रखा है। दो सितंबर 2020 दिल्ली में पिता की मौत हो गई।
इसके बाद उसके पास जाजल गांव निवासी पवन का फोन आया था। उसका कहना था कि पिता ने उससे 68 लाख रुपए उधार लिए थे। पवन उनके पास धर्मकांटे व होटल पर नौकरी करता था। पवन व उसके भाई पार्थ उर्फ प्रताप ने फुल पेमेंट एग्रीमेंट व रसीद की फोटो कॉपी फर्जी तरीके से तैयार कराई थी। राजेश का आरोप है कि पेट्रोल पंप वाली जमीन पर जबदस्ती कब्जा करने की धमकी दी जा रही हैं। राई थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर जाजल गांव निवासी पवन, पार्थ व दोनों गवाहों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राई थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।