रेनॉ इंडिया ने बीते 11 वर्षों में 450 से ज्यादा सेल्स और 530 सर्विस टचपॉइंट का नेटवर्क स्थापित किया है। रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और एमडी वेंकटराम मामिलापल्ले का कहना है कि हम भारत में 9 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर बेहद रोमांचित हैं। यह यात्रा हमारे ग्राहकों, समर्पित डीलर भागीदारों, सप्लायर्स और कर्मचारियों की असाधारण टीम और इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के ब्रैंड में अटूट समर्थन और विश्वास से संभव हुई है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया विजन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता अटूट है और रेनॉ का लक्ष्य अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स के लिए 90 पर्सेंट लोकलाइजेशन पर जोर देना है।
भारत में रेनॉ की पॉपुलर कारें
आपको बता दें कि रेनॉ इंडिया फिलहाल 3 कारें बेचती हैं, जिनमें सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ काइगर की एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये तक है। काइगर को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन एसयूवी वाले सेगमेंट की रेनॉ काइगर को ग्लोबल एनकैप ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। रेनॉ की इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती 7 सीटर कार ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है। इस एमपीवी में में 625-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जो प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। काइगर की तरह ही ट्राइबर को भी ग्लोबल NCAP ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। आखिर में रेनॉ क्विड हैचबैक की एक्स शोरूम प्राइस 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक है।