युवती का इलाज वहां के एक लोकल प्राइवेट अस्पताल से चल रहा था। उसके बाद उसे मंगलुरू, कर्नाटक के एक अस्पताल में ले जाया गया। घटना के संबंध में फूड सेफ्टी कमिश्नर को भी निर्देश जारी किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट (FSSA) के तहत उस होटल का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है, जिससे यह बिरयानी ऑर्डर मंगवाया गया था।
गौरतलब है कि न्यू ईयर ईव पर भारत में बिरयानी को खूब ऑर्डर किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक अकेले फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (swiggy) से ही 3.5 लाख बिरयानी के ऑर्डर डिलीवर किए गए थे। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में यहां कोझीकोड में ही एक नर्स फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई थी और उसकी मौत हो गई थी। नर्स कोट्टायम के मेडिकल कॉलेज से थी। कथित तौर पर एक फूड शॉप से खाना खाने पर उसकी मौत की वजह बताई गई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।