शादीशुदा महिला को उसका प्रेमी अक्सर मैसेज करता था। मोबाइल पर बार-बार आ रहे मैसेज से महिला परेशान थी। पत्नी के मोबाइल पर आ रहे मैसेज की जानकारी पति को लगी तो वह भी टेंशन में आ गया। एक दिन महिला के पति और उसके प्रेमी का प्राइवेट अस्पताल के पास आमना-सामना हो गया दोनों के बीच कहासुनी के बाद बवाल हो गया। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई तो अस्पताल के पास ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल की है।
पड़ोसी गांव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ मुरसैना के अस्पताल में किसी मरीज को देखने के लिए आया था। अस्पताल में पहले से ही मौजूद पत्नी के प्रेमी को देख पति आग बबूला हो गया। पत्नी के मोबाइल पर आए दिन मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए पति ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान पत्नी ने दोनों को समझाना चाहा लेकिन वे नहीं माने और एक दूसरे पर टूट पड़े। मौके पर मौजूद दोनों के समर्थकों ने भी एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी। निजी अस्पताल में हुई मारपीट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। करीब 10 मिनट तक चली मारपीट में दो लोग लहूलुहान हो गए।
मारपीट की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख करीब एक दर्जन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांति भंग में चालान किया। थाना अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया वीडियो फुटेज के आधार पर शेष आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जल्दी ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।