- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव बुडीन में रात को एक महाराज अपनी कुटिया में सो रहा था। वहीं बुडीन निवासी एक व्यक्ति भी जमीन पर वही सो रहा था। रात को लगभग 11 बजे 4 व्यक्ति आए और उन्होंने लाठी व डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उससे मारपीट की और मुझे जान से मारने की धमकी दी।महेंद्रगढ़ सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323,506,34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
महेंद्रगढ़ के गांव बुडीन में भैरूनाथ महाराज बेल्यावाला ने बताया कि वह पिछले 20 साल से कुटिया बनाकर यहां रह रहा है। 21 नवंबर की रात्रि लगभग 11 बजे बिस्तर पर सो रहा था तो 4 व्यक्ति अंदर कुटिया में घुस आए। उन्होंने लाठी-डंडों व अन्य हथियार से उस पर हमला कर दिया।उसके साथ बुरी तरह से मार पिटाई करके वे चले गए।
महाराज ने कहा कि उसका किसी के साथ कोई भी बैर भाव नहीं है। परंतु विजय गांव बुडीन के साथ 20 नवंबर को उसकी जंगली सुअरों के बारे में बहस हुई थी। 21 नवंबर को फोन पर भी दोबारा बहस हुई थी। वारदात के समय मेरी कुटिया पर जमीन में प्रताप उर्फ कोला निवासी बुडीन भी सो रहा था।