सेकेंड जनरेशन का MIJIA ह्यूमिडिफायर 99.9 प्रतिशत सिल्वर आयन एंटीबैक्टीरियरल एक्शन प्रदान करता है, जो कि फर्स्ट जनरेशन के मॉडल से ज्यादा प्रभावी है। इसमें अपने पुराने मॉडल से अलग एक विजुअल ट्रांसपेरेंट वॉटर गेज भी शामिल है। नए मिजिया ह्यूमिडिफायर में 4 लीटर कंटेनर है और यह 30 घंटे तक ह्यूमिडिकेशन प्रदान कर सकता है। इसे बार-बार पानी डालने की जरूरत नहीं होती है और इसकी एंटीबैक्टीरियल एक्शन टैंक के अंदर बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है।
MIJIA Humidifier 2 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो MIJIA Humidifier 2 की कीमत 99 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 1,154 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो MIJIA Humidifier 2 वर्तमान में चीन में उपलब्ध है और इस समय ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।