Advertisement

<p>दुनिया में तरह तरह की नौकरियां निकल रही हैं. अभी हाल ही में आपने गांजा फूंकने की नौकरी के बारे में सुना था. अब उससे भी बढ़ कर एक नौकरी निकली है, वो है पॉटी सूंघने की नौकरी. सोच कर देखिए पॉटी सूंघने की नौकरी कोई कैसे कर सकता है. लेकिन लोग इसके लिए भी अप्लाई कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इस जॉब में मिलने वाली सैलरी. दरअसल, ये जॉब जिसे भी मिलेगी उसे हर महीने लाखों रुपये की सैलरी मिलेगी. तो चलिए आपको हम बताते हैं क्या है ये नौकरी और कितनी मिलेगी इसमें सैलरी.</p>
<h3>कहां निकली है ये नौकरी</h3>
<p>ये अनोखी नौकरी ब्रिटेन की एक न्यूट्रीशन ब्रांड कंपनी फील कंप्लीट (Feel Complete) ने निकाली है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, जो भी ये नौकरी करेगा उसे दूसरे लोगों की पॉटी सूंघने का काम करना होगा. दरअसल ब्रिटेन की न्यूट्रीशन ब्रांड कंपनी फील कंप्लीट को मल का परीक्षण करने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत है, जो इंसानी मल को सूंघ सकें और फिर उनके अनुभव के आधार पर वो अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव कर सकें. अगर आप भी इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर ऑप्शन के जरिए इस नौकरी के लिए अप्लाई करना होगी.</p>
<h3>कितनी मिलेगी सैलरी</h3>
<p>ब्रिटेन की न्यूट्रीशन ब्रांड कंपनी फील कंप्लीट के अनुसार, वह एक poommelier ट्रेनिंग करवाएगी, जिसमें 5 लोग शामिल होंगे और उसमें से सिर्फ एक को विजेता के तौर पर चुना जाएगा. और फिर उसी विजेता को इंसान के पाचन तंत्र की सभी जानकारी दी जाएगी,ताकि वो सूंघकर पता लगा सके कि शरीर में किन न्यूट्रीशन की कमी है या फिर पांचन तंत्र ठीक से काम कर रहा है या नहीं. आपको बता दें, जिन लोगों को पूमेलिय बनना है उनके लिए जरूरी है कि वो 21 साल या उससे ज्यादा उम्र के हों और वो बेहद सख्त ट्रेनिंग शेड्यूल के लिए तैयार हों. इसके साथ इस काम से जुड़ी सभी डीटेल्स को पकड़ने के लिए उनकी आंखें तेज होनी चाहिए. बात करें सैलरी की तो एक आदमी को इस नौकरी के लिए हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये मिलेंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/ideas-of-india-2023-by-abp-network-vikas-divyakirti-told-the-triple-8-formula-to-become-an-ias-2343990">डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया IAS बनने का ‘ट्रिपल 8’ फॉर्मूला, UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को लिए विशेष सलाह</a></strong></p>

Advertisement

Source link

Advertisement

Leave a Reply