यूपी के सिद्धार्थनगर में 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी यूपी को एक साथ नौ मेडिकल कॉलेज को तोहफा देंगे। पीएम मोदी के आने से पहले ही सीएम योगी शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर पहुंचे। शनिवार की दोपहर दो बजे गोरखपुर से पहुंचे सीएम योगी ने यहां प्रधानमंत्री मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। पीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने के दौरान सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी सिद्धार्थनगर जिले में सात नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज पूर्वी यूपी का एकमात्र मेडिकाल कॉलेज था। अब गोरखपुर में एम्स लगभग बनकर तैयार है। अगले एक-15 महीने में इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
आपको बता दें कि 25 अक्टूबर को पीएम मोदी का सिद्धार्थनगर में आने का कार्यक्रम है। वह यहां सिद्धार्थनगर समेत यूपी को एक साथ नौ मेडिकल कालेज का तोहफा प्रदान करेंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल सिद्धार्थनगर समेत सभी नौ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर इनके संचालन की संस्तुति प्रदान कर चुका है। पहले इस कालेजों के लोकार्पण की योजना 30 जुलाई को थी लेकिन नेशनल मेडिकल काउसिंग (एनएमसी) की संस्तुति के अभाव में लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
Earlier the BRD Medical College at Gorakhpur was the only medical college in eastern Uttar Pradesh. Today AIIMS in Gorakhpur is almost ready, it will be inaugurated by the Prime Minister in the next 1-1.5 months: Chief Minister Yogi Adityanath in Siddharthnagar pic.twitter.com/Hxn7lmgs8k
— ANI UP (@ANINewsUP) October 16, 2021
पीएमओ से स्वीकृति के बाद शुरू हुईं सिद्धार्थनगर में तैयारियां
प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर में एक बड़ी जनसभा कर नवनिर्मित स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज परिसर में सीएसआर फंड से रैन बसेरा निर्मित करने की योजना भी बन रही है। यहीं से प्रधानमंत्री देवरिया में नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय समेत सूबे के 9 नए मेडिकल कॉलेज का एक साथ वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पित किए गए 9 मेडिकल कालेज में 7 का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर डीबी सिंह फिलहाल सिद्धार्थनगर में डेरा डाले हुए हैं। लोकार्पण के मद्देनजर जरूरी साफ-सफाई कराई जा रही है। उधर सीएम के निर्देश पर देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर में महर्षि देवरहा बाबा की बड़ी प्रतिमा लोकार्पण के पूर्व लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं।
इन नौ मेडिकल कालेज का होगा लोकार्पण
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज समेत जिन नौ मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, मिजार्पुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई और एटा मेडिकल कॉलेज शामिल है। एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रदेश के इतिहास में अभूतपूर्व अवसर होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इन मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया, अब ये सेवाएं देने को तैयार हैं।