भारत की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेन
भारत समेत पूरे एशिया की इस सबसे महंगी ट्रेन (Most Expensive Train in India) का नाम है महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express). लग्जरी सुविधाएं से लैस यह ट्रेन अपने 8 दिनों के सफर में पर्यटकों को ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी के स्नान घाटों समेत देश के कई खास प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाती है. इसके इसके सबसे सस्ते डीलक्स केबिन के किराये की शुरुआत 800 डॉलर से शुरू होती है. वहीं प्रेसिडेंशियल सुइट का सबसे महंगा टिकट 2,500 डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये (Maharaja Express Ticket Fare) में मिलता है. यानी इस ट्रेन के टिकट की कीमत (Maharaja Express Train Ticket) 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक होती है.
IRCTC करता है ट्रेन का संचालन
एशिया की इस सबसे महंगी ट्रेन (Maharaja Express Train) का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) करता है. सुविधाओं की बात करें तो इस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में खाने की जगह, शॉवर वाला बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम शामिल हैं. इस ट्रेन में टिकट बुक कराने वाले पर्यटकों को राजा-महाराजाओं जैसी ठाठ-बाट वाली सुविधाएं दी जाती हैं. इस ट्रेन के हर कोच में मिनी बार, लाइव टीवी, एयर कंडिशनिंग, बड़ी-बड़ी खिड़कियां समेत कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं.
देखें महाराजा एक्सप्रेस की सुविधाएं
वीडियो क्रिएटर कुशाग्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लग्जरी ट्रेन का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो रेलवे की आधिकारिक अनुमति लेकर बनाया था. इस वीडियो में वे ट्रेन की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
इन रूटों पर किया जाता है संचालन
फिलहाल रेलवे की ओर से यह ट्रेन (Maharaja Express Train) देश के चार अलग-अलग रूटों पर चलाई जाती है. आप अपनी पसंद के मुताबिक इनमें से किसी भी रूट का चयन करके शानदार सफर का आनंद ले सकते हैं. इन दिनों भारतीय रेलवे (Indian Railways) इस ट्रेन के जरिए द इंडियन पैनोरमा, भारत के खजाने, भारत की विरासत और द इंडियन स्पलेंडर नाम की चार अलग-अगल यात्राओं की पेशकश कर रही है. इन चारों ट्रैवल की अवधि 7 दिनों की है. जबकि टिकट के दाम 5 से 20 लाख रुपये तक हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com– सबसे पहले, सबसे आगे