रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के अपडेटेड मॉडल की कीमतों की बात करें तो 2023 Royal Enfield Interceptor 650 को 3.03 लाख रुपये और 2023 Continental GT 650 को 3.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नै) में लॉन्च किया गया है। इनकी देशभर के रॉयल एनफील्ड शोरूम में बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। पहले वाले मॉडल के मुकाबले ये बाइक 15 हजार और 15 हजार रुपये महंगी हैं।
नए कलर में जबरदस्त लगती हैं ये बाइक्स
2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू और ब्लैक पर्ल के साथ ही कैली ग्रीन जैसे 4 नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। अब तक यह मोटरसाइकल मार्क 2, सनसेट स्ट्राइप और सैनन रेड जैसे कलर ऑप्शन में थी। वहीं, 2023 रॉयल एनफील्ड कंटीनेंटल जीटी 650 अब स्लिपस्ट्रीम ब्लू और ऐपेक्स ग्रे के साथ ही ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पावरफुल मोटरसाइकल
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के 2023 मॉडल में 648 cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 52 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों मोटरसाइकल 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं।