Advertisement

जयपुरPublished: Oct 10, 2023 03:53:34 pm

Advertisement

Woman Inspector Makes Reels In Uniform : आमतौर पर आजकल युवाओं में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का प्रचलन बढ़ गया है। हालांकि इससे प्रसिद्धि तो मिलती है लेकिन कभी कभार इसके दुष्परिणाम भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेर में देखने को सामने आया, जहां रील्स बनाकर सोशल मीडिया में डालने के कारण एक महिला दारोगा मुसीबत में घिरती नजर आ रही है।

Woman Inspector Makes Reels In UniformWoman Inspector Makes Reels In Uniform

Woman Inspector Makes Reels In Uniform : आमतौर पर आजकल युवाओं में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का प्रचलन बढ़ गया है। हालांकि इससे प्रसिद्धि तो मिलती है लेकिन कभी कभार इसके दुष्परिणाम भी सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेर में देखने को सामने आया, जहां रील्स बनाकर सोशल मीडिया में डालने के कारण एक महिला दारोगा मुसीबत में घिरती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक (SP) ने अब पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Source link

Advertisement