Advertisement

Advertisement

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में एक युवक की मंगेतर ने महिला प्रधान से बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इसमें महिला प्रधान के मुंहबोले भतीजे से संबंध को लेकर बात हो रही है। महिला प्रधान का आरोप है कि युवती ने फर्जी ऑडियो बनाकर उससे रुपये की मांग की है। इस मामले में युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं वायरल ऑडियो में बातचीत के आधार पर लग रहा है कि महिला प्रधान युवती पर युवक से शादी न करने का दबाव बना रही हो।

जानकारी के मुताबिक थाना गजरौला क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी दूसरे गांव में तय हुई है। जिस युवती से युवक की शादी हुई है। उस युवती ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो उसी गांव की महिला प्रधान की है, जिसमें युवक की मंगेतर को महिला प्रधान फोन पर धमकाने का प्रयास कर रही है।

‘तुम्हें बता देंगे हम कौन हैं’

वायरल ऑडियो महिला कह रही है कि मेरा दस साल का प्यार है। तुम उस युवक से शादी नहीं करोगी। अगर तुमने शादी की तो हम तुम्हें बता देगें कि हम कौन हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद महिला प्रधान ने मामले की शिकायत थाना गजरौला में की है।

ये भी पढ़ें- UP: मां के साथ सो रहे दुधमुंहे को उठा ले गई बिल्ली, शोर मचाने पर छोड़ा तो छत से गिरकर तोड़ दिया दम

Source link

Advertisement