ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sun, 06 Jun 2021 02:12 PM IST
सड़क हादसों में रोजाना सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। सरकारी आकंड़ों के मुताबाकि सड़क दुर्घटनाओं और मौतों की अधिकतम संख्या ओवर-स्पीडिंग के कारण होती है। ऐसे में तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर अब मंत्रालय ने सख्ती बरतने का मन बना लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने चार पहिया वाहनों, बाइक, स्कूटर और मोटरसाइकिल समेत सभी दोपहिया वाहनों की ड्राइविंग के दौरान रफ्तार को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगर आपके भी किसी वाहन के मालिक हैं और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना पसंद करते हैं, तो सावधान हो जाइए। अब ट्रैफिक पुलिस आपको गलती करने पर नहीं बख्शेगी और आपका चालान कट सकता है। परिवहन मंत्रालय ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों को चेतावनी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि check yourself before you wreck yourself (अपने आप को खत्म कर लेने से पहले खुद पर लगाम लगाएं)। नए सड़क सुरक्षा कानून के मुताबिक अगर आप तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।