Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की विनर गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन भी सातवें आसमान पर रहा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 में से 10 मैच जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म किया है। अब गुजरात का सामना प्लेऑफ में क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। गुजरात की इस जबरदस्त सफलता के पीछे कहीं ना कहीं उनके कोच आशीष नेहरा का हाथ है, जिस तरह से वह अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं और उनको और बेहतर करने के लिए मोटिवेट करते हैं, वह लाजवाब है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यश दयाल हैं।5 छक्के खाने के बाद यश दयाल का नेहरा जी ने करवाया कमबैक

गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे। इसकी मुख्य वजह आखिरी ओवर में बैक टू बैक पांच छक्के खाना थी। यश को आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे, जिसके चलते केकेआर ने आखिरी ओवर में 29 रन चेज करके गुजरात को उस मैच में हरा दिया था।

IPL 2023: GT और CSK को मिलेंगे दो मौके, जानें प्लेऑफ का शेड्यूल

इस मैच के बाद यश टूट से गए थे। वह बीमार हो गए थे और उनका कई किलो वजन भी घट गया था। दयाल ने तबियत खराब होने के बाद गुजरात के लिए कई मैच भी मिस किए थे। ऐसा लग रहा था कि यश पांच छक्के खाने के बाद खुद से हार गए थे। लेकिन उनको इस फेज से निकलने में उनके कोच आशीष नेहरा ने काफी मदद की। उन्होंने यश दयाल को काफी सपोर्ट किया जिसके चलते वह शानदाक कमबैक कर पाए। आशीष ने पांच छक्के खाने के बाद भी यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उनका हौसला बढ़ाया।

हैदराबाद और बैंगलोर के खिलाफ मिला मौका

नेहरा जी ने यश को हैदराबाद के खिलाफ टीम में शामिल किया था। उस मैच में इस गेंदबाज ने 1 विकेट झटका था। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ भी यश खेलते हुए नजर आए। उन्होंने इस मैच में दिनेश कार्तिक को चलता किया। ऐसे में आशीष नेहरा ने उनकी वापसी में अहम भूमिका निभाई। इस युवा खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 13 विकेट झटके हैं। बहरहाल, यश धीरे-धीरे लय में आ रहे हैं। वह प्लेऑफ में जीटी के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं।
IPL 2023: कोहली की सेंचुरी का जश्न मनाएं या हार का गम, ये RCB के फैंस का दुख कम क्यों नहीं होता?GT vs SRH Highlights: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें खत्मRCB का सपना फिर टूटा, विराट के शतक पर भारी शुभमन गिल की सेंचुरी, गुजरात के जीतने से प्लेऑफ में Mumbai Indians

Source link

Advertisement