Advertisement
Photo:FILE Stock Market Live

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। आज बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ खुले। फिलहाल सेंसेक्स 188 अंकों की तेजी के साथ 57,842.54 पर और निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 17,031.60 पर कारोबार कर रहा है

Advertisement

Stock Market Live

Image Source : BSE

Stock Market Live

कल लाभ के साथ बंद हुआ था बाजार 

कल तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,109.55 अंक तक गया और नीचे में 57,415.02 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 लाभ में रहे। 

विदेशी बाजारों में तेजी 

सिलिकन वैली बैंक की बिक्री के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 194.55 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 32,432.08 पर, एसएंडपी 500 6.54 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,977.53 पर और नैस्डैक कंपोजिट 55.12 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 11,768.84 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी जापान, दक्षिण कोरिया, हॉंगकॉंग के बाजार लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

Latest Business News

Source

Advertisement

Leave a Reply