Advertisement

Advertisement
Bajaj के अपकमिंग इलेक्ट्रिक रिक्शा (थ्री-व्हीलर) को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले भी बजाज को अपने इलेक्ट्रिक रिक्शा की टेस्टिंग करते हुए पाया गया है। टेस्टिंग के दौरान लिए गए फोटो में इस इलेक्ट्रिक रिक्शा के मॉडल नेम और इसके डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। हालांकि स्पेसिफिकेशन्स पर अभी भी पर्दा डला हुआ है। Rushlane ने ऑटोमोटिव फैन भार्गव म्हात्रे (Bhargav Mhatre) द्वारा Bajaj RE EV सीरीज के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की रोड टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक ब्लैक कलर का इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है। इलेक्ट्रिक रिक्शा के पीछे EV 283 लिखा है, जो निश्चित तौर पर इसका मॉडल नेम है। इसका डिजाइन मूल नॉन-इलेक्ट्रिक बजाज रिक्शा के समान ही है।
 

Bajaj RE EV को 2020 में NCT दिल्ली द्वारा टाइप अप्रूवल मिला था, लेकिन कोविड -19 के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई। अब, लेटेस्ट तस्वीरों में EV 283 स्टिकर से पता चलता है कि यह RE EV का एक अपडेटेड मॉडल है। 2020 NCT अप्रूव्ड बजाज आरई ईवी के डायमेंशन की बात करें, तो कथित तौर पर यह 1,714mm लंबा, 1,350mm चौड़ा और 1,772mm ऊंचा था और इसका व्हीलबेस 2,010mm था।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि नया Bajaj RE EV 283 पिछले NCT अप्रूव्ड मॉडल के समान डाइमेंशन के साथ आएगा, लेकिन ऐसा हो सकता है कि इसमें एक नया बैटरी पैक हो, जिसकी वजह से इसकी रेंज ज्यादा हो। इस में कथित तौर पर 4.3 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसकी टॉप स्पीड 42 km/h होगी।
 

u86fub68

इनमें से एक तस्वीर में RE EV के साथ एक इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर भी दौड़ता नजर आ रहा है, जिसके लिए अनुमान लगाया गया है कि यह Bajaj Maxima Electric है। इसे लेकर भी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।

Source link

Advertisement