Advertisement

Advertisement
BMW Motorrad का इलेक्ट्रिक स्कूटर CE-04 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी स्कूटर को पहले ही रिवील कर चुकी है। कहा जा रहा है कि यह भारत में मिलने वाला सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इस ई-स्कूटर कंपनी ने काफी शानदार डिजाइन में पेश किया है। यह स्पोर्टी लुक के साथ ही क्लासिक फील देने वाले डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आता है। इसका रियर व्हील एक्सपोज्ड है और ग्राफिक्स को मिनिमम रखा गया जो इसे बेहद लुभावना लुक देता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के लगभग होने की संभावना बताई जा रही है। इसमें 8.9 kWh की बैटरी मिलती है और सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर तक की रेंज बताई जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। 
 

BMW CE 04 की बैटरी, पावर

BMW CE 04 में 15 इंच रियर और फ्रंट व्हील दिए गए हैं। यह 8.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। ये सिस्टम स्कूटर के लिए कम से कम 20bhp की पावर पैदा करता है। मोटर का मैक्सिमम पावर आउटपुट 42 hp और पीक टॉर्क 62Nm है। यह 2.6 सेकेंड में 0-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 10 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल (WMTC) टेस्टिंग प्रोग्राम के अनुसार, इसका लिथियम आयन बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 129 किमी की रेंज देता है।
 

BMW CE 04 के फीचर्स

जैसा कि पहले बताया गया है, यह एक शानदार डिजाइन वाला स्कूटर है जो फंकी लुक के साथ आता है। इसमें फ्रंट में छोटे वाइजर के साथ एलईडी हेडलैम्प दिया गया है। इसमें सिंगल सीट है जो आकार में काफी लम्बी है। फुट रेस्ट भी काफी बड़े दिए गए हैं। स्कूटर में 10.25 इंच एक TFT डिस्प्ले मिलता है। इसमें राइडर को कई तरह की जानकारी राइडिंग के दौरान दिखती रहती है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह ब्लूटूथ सपोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें फ्लोटिंग पैनल दिया गया है और ग्राफिक्स का ज्यादा बोझ भी डिजाइन में नहीं डाला गया है। इसका रियर व्हील एक्सपोज्ड है। बॉडी में ओरेंज कलर के हाइलाइट्स दिए गए हैं। BMW CE 04 को पहली बार 2017 में एक कॉन्सेप्ट के पेश किया गया था और 2020 में इसका नियर प्रोडक्शन मॉडल तैयार हुआ था। इसके बाद, जुलाई 2021 में इसका फाइनल प्रोडक्शन-रेडी मॉडल पेश किया गया। बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2021 के आखिर में शुरू किया गया और आखिरकार, इस साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Advertisement

Leave a Reply