Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

योगी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के कायाकल्प में जुट गई है। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों को अब न सिर्फ शिक्षा, बल्कि कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने 1700 से ज्यादा स्कूलों में लर्निंग बॉय डूइंग कार्यक्रम की शुरुआत की है। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को गणित और विज्ञान विषयों में दक्ष बनाने के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल की मूलभूत प्रौद्योगिकी से परिचित कराया जाएगा, ताकि वो भविष्य में रोजगार के लिए तैयार हो सकें। पायलट प्रोजेक्ट के जरिए मिले उत्साहवर्द्धक परिणामों के दृष्टिगत इस कार्यक्रम को प्रथम चरण में प्रदेश के सभी विकास खंडों के 2-2 उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कुल 1772 विद्यालयों)में शैक्षिक सत्र 2023-24 से आरंभ किया जा रहा है।  

प्रति विद्यालय 5 लाख तक का होगा बजट 

लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक विद्यालय में संबंधित ट्रेड्स के लैब स्थापित करने के लिए टूल्स, इक्विपमेंट्स, लैब सेटअप मैटीरियल आदि का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस पर प्रति विद्यालय 1,66,493 रुपये यानी 1772 विद्यालयों के लिए कुल 34.73 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होने की संभावना है। इस कार्यक्रम के लिए प्रति विद्यालय 5 लाख की दर से 1772 विद्यालयों के लिए कुल 88.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Source link

Advertisement