सूर्यकुमार यादव का ऑन डिमांड ‘सुपला शॉट’, बैट से लगते ही रॉकेट की रफ्तार से गई बॉल

0
28
सूर्यकुमार यादव का ऑन डिमांड ‘सुपला शॉट’, बैट से लगते ही रॉकेट की रफ्तार से गई बॉल
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौजूदा समय का 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है। उन्हें किसी भी गेंद पर कई तरह से शॉट खेलने में महारत हासिल है। क्रिकेट के मैदान पर तो आप सभी ने उन्हें गेंदबाजों के हौसले चूर-चूर करते देखे ही होंगे। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बच्चों के साथ क्रिकेट खेली और इस दौरान अपने टैलेंट का उदाहरण पेश किया।उन्होंने बच्चों के डिमांड पर सुपला शॉट खेला। साथ ही उन्होंने वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ऑन डिमांड सुपला शॉट। वीडियो में वह बच्चों से घिरे दिख रहे हैं। इस दौरान वह कमर को बेंड करके लेग शाइट में स्कूप शॉट के अंदाज में गेंद को खेलते हैं। भीड़ के बीच में खेला गया यह शॉट बल्ले से लगने के बाद रॉकेट की रफ्तार से निकलता है।

यहां रोचक बात यह है कि वह बच्चों से घिरे हुए हैं बावजूद इसके गेंद को आसानी से उनके ऊपर से निकल देते हैं। अगर यह ऑफिशल क्रिकेट होता तो शायद गेंद 4 या 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर जाती। खैर, उनके इस शॉट को देखकर फैंस जश्न में डूब जाते हैं। दूसरी ओर, सूर्या के चेहरे पर भी खुशी दिखती है। बता दें कि सूर्या फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

Suryakumar Yadav Test Debut: कभी हार नहीं मानने वाले को सूर्यकुमार यादव कहते हैं

सूर्या ने विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। हालांकि, वह मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्हें दिल्ली और इंदौर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर यहां मौका मिलता है तो सूर्या को बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Mohammed Siraj: विराट नहीं देते आराम… मोहम्मद सिराज ने क्यों कहा ऐसाक्या 11 के फेर में फंस जाएगी टीम इंडिया? अहमदाबाद में भी न हो जाए इंदौर वाला खेलAvesh Khan: सिर्फ 5 मैच खेल रोहित शर्मा की टीम से हुआ OUT, अब यहां मचाया कोहराम, थर-थर कांपे बल्लेबाज

Source link

Advertisement

Leave a Reply