Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें
बिहार राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी रजनी प्रिया के घर समेत रेलवे स्टेशन और पोस्ट ऑफिस की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया है।  पटना से भागलपुर आई सीबीआई की टीम ने मुख्य आरोपी और सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रहीं रजनी प्रिया के आवास पर पहुंची। उनका घर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में है। सीबीआई ने उनके इस आवास पर इश्तेहार चिपकाया। शहर के पांच जगहों पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है।

सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद भागलपुर पहुंची। सीबीआई की टीम ने पहले तिलकामांझी और जीरोमाइल पुलिस से संपर्क किया।  ढोल-नगाड़े के साथ सीबीआई अधिकारी रजनी प्रिया के घर पहुंचे। यहां ढोल बजाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी कि सीबीआई कोर्ट से जारी अरेस्ट वारंट के बाद भी इस मामले में दोनों ने सरेंडर नहीं किया है। न ही इन दोनों का पता चल रहा है। ऐसे में इश्तेहार चिपकाया जा रहा है। 

आगे कुर्की-जब्ती होगी

वहां मौजूद लोगों को यह जानकारी दी गयी कि इसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी। सीबीआई अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर दोनों आरोपी कहीं भी दिखे तो स्थानीय थाना में सूचित करें। सीबीआई ने घोटालेबाज को गिरफ्तार करने में जनता से सहयोग मांगा।

दो साल पहले दाखिल चार्जशीट में जारी हुआ वारंट

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि भागलपुर में महिला सशक्तीकरण की योजनाओं में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में सीबीआई ने आरसी केस नंबर 14ए/2017 केस दर्ज किया था। इसमें सीबीआई की विशेष अदालत में सृजन की संस्थापक मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया, पूर्व डीएम केपी रमैया समेत 27 लोगों पर 18 मार्च 2020 को चार्जशीट दाखिल की गई थी। इस मामले में चार आरोपी अबतक फरार हैं। इनमें केपी रमैया, अमित कुमार, रजनी प्रिया व एक बैंक अधिकारी शामिल हैं।

Source link

Advertisement

Leave a Reply