हमीरपुर में राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से आज एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान के गिरने से उसके अंदर सो रहे एक वृद्ध की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव का निवासी 68 वर्षीय वृद्ध मदन पाल पुत्र अर्जुन सिंह अपने मकान के बाहरी कमरे में सो रहा था। तभी उसका कच्चा मकान भरभराकर अचानक गिर गया। मकान के गिरने से चारपाई पर सो रहा मदन पाल मलबे में दब गया। लेकिन जब तक परिजनों व ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर मलबे में दबे मदनपाल को मलबे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।



मृतक की फाइल फोटो
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मदनपाल के नाम लगभग 7 बीघा कृषि भूमि थी जिसमें खेती किसानी कर वह अपने परिवार की गुजर-बसर में सहयोग करता था। जो कि अपने पीछे पत्नी फुलिया के अलावा दो पुत्रों जयसिंह व रमाशंकर को रोता बिलखता छोड़ गया है। राठ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।